भाटापारा| अरुण बंटी छाबड़ा को गुरुद्वारा गुरुसिंग सभा भाटापारा समिति का प्रादेशिक कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मान किया गया। गुरुसिंग सभा ने छाबड़ी की मानव की सेवा अौर मुक्तिधाम के लिए पिता स्व. चैतराम छाबड़ा की पुण्य स्मृति में एक स्वर्ग रथ नामक वाहन शहर में उपलब्ध करने की प्रशंसा की।