मैनपुर। ग्राम नदीपारा में कुम्हार समाज ने तीन दिवसीय अष्टचक्र पूजा का आयोजन किया। भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर रोज रामायण, गीता का पाठकर अष्टचक्र की पूजा की अौर प्रसाद बांटा। उदेराम पाडें ने बताया कि 30 वर्षों से भगवान अष्टचक्र की पूजा करते आ रहे हैं और इस वर्ष तीन दिनों तक के विशाल आयोजन किया गया। सोमवार को पूरे नगर में भगवान विष्णु एवं अष्टचक्र की शोभायात्रा निकालकर तालाब में विसर्जन कर प्रसाद बांटकर समापन हुआ। कार्यक्रम में तोरण पाडें, चंदन पाडें, दिलवर पाडें, उमाशंकर पाडंे, रिपुसुदन पाडंेें, केजूराम पाडंे, मोहनू पाडंे, मेघनाथ पाडंे, सोमनाथ पाडंे, केनूराम पाडेें, सुहागा पाडें, जोगनी बाई, रेवती पाडें, वेदबती पाडें, उदय राम पांड़े सहित महिला बच्चे, युवा अौर बुजुर्ग उपस्थित थे।