सांसद छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के मुद्दे को राज्यसभा में उठाया। इससे नगर के कवि एवं साहित्यकारों में हर्ष है। खुद राज्यसभा के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ी को बहुत सुंदर भाषा बताया है।
नगर के कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ी राज्यसभा में गूंज रहा है। जल्द ही लोकसभा में भी गूंजेगा और अब वह दिन दूर नहीं है कि छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान मिलेगा। हमारे जनप्रतिनिधि सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की एक ही मांग की छत्तीसगढ़ी को संवैधानिक मान्यता मिले। राज्य बने हुए 19 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक इन्हें भाषा का दर्जा नहीं मिला है।