तिल्दा-नेवरा| तीन दिवसीय निशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ कराटे यूथ एसोसिएशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा कन्या स्कूल तिल्दा में किया जा रहा। इसमें हर रोज 300 छात्राओं को अंजली गिरी और शिक्षिका मनीषा बघेल कराते के गुर सीखा रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक आरसी वर्मा, पीटीआई सीके वर्मा ने कहा इस शिविर की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कराते संघ के प्रदेश महासचिव मास्टर इशांत महंत ने बेटियों को आत्म सुरक्षा की जानकारी दी।