बालोद|माता कर्मा कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि एसपी एमएल कोटवानी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, यातायात सुरक्षा व बौद्धिक विकास, पर्सनल डेवलपमेंट के संबंध में जानकारी दी। मोबाइल का सुरक्षित उपयोग करने की समझाइश दी। यातायात सुरक्षा की जानकारी देते हुए रक्षाबंधन पर भाइयों को हेलमेट देने की सलाह दी। इस अवसर पर प्राचार्य एमएल देशमुख, एनएसएस जिला संगठक डॉ.लीना साहू, केके सिन्हा, मनोज साहू उपस्थित थे।