डौंडीलोहारा|जिला व तहसील पेंशनर समाज डौंडीलोहारा की संयुक्त बैठक 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पुराना ब्लॉक ऑफिस के कृषि भवन में रखी गई है। बैठक में जिला पेंशनर दिवस मनाने,सदस्यता, आय व्यय सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष पीआर महामहमल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। तहसील पेंशनर समाज अध्यक्ष सियाराम सार्वा ने पेंशनरों को उपस्थित होने कहा है।