जगदलपुर| प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगदलपुर के तत्वावधान में मेरा भारत हरित भारत अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम आरापुर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मंजूषा बहन, रमझम कच्छ, मोहनबती कच्छ, सोनबती कच्छ, निलेंद्र, सुशीला, मोहन कच्छ समेत संस्था से जुड़े हुए सदस्य व ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने पर्यावरण की रक्षा करने व अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संकल्प लिया।