भास्कर न्यूज| चंडीगढ़/रायपुर
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर रायपुर में 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर महोत्सव में शामिल होने और अपने नर्तक दलों को इस आयोजन में भेजने का अनुरोध किया है। खट्टर ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा, हरियाणा से नृत्य समारोह में शामिल होने नर्तक दल भी जाएगा। फिर खट्टर ने लखमा से कोंटा बीजापुर का जिक्र किया और हर विधानसभावार लोगों का हाल पूछा। खट्टर ने राजाराम तोड़ेम से लेकर बलिराम कश्यप और उनके बेटों के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा-कोंटा बीजापुर अब कैसा है। पहले पहुंचने में बहुत वक्त लगता था। अंदरूनी इलाकों में हाल अब कुछ बेहतर हुआ। समूचे बस्तर की जानकारी लेने के बाद मुस्कुराते हुए खट्टर ने कहा, 2003 में मैं वहां करीब साढ़े तीन महीने रहा था। मैंने बस्तर का चप्पा-चप्पा घूमा है।
खट्टर ने लखमा से बस्तर के अंदरूनी इलाकों का हाल जाना