- जिला मुख्यालय के पटवारी कार्यालय में एसीबी ने पकड़ा, नकल खसरा देने के नाम पर ग्रामीण से मांगे थे 10 हजार रुपए
- दोनों के बीच सौदा 7 हजार रुपए में तय हुआ, इसके बाद ग्रामीण ने रायपुर एसीबी में कर दी शिकायत
Dainik Bhaskar
Oct 15, 2019, 05:48 PM ISTबेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में नियुक्त महिला पटवारी को एसीबी ने मंगलवार को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला पटवारी ने जमीन का नकल खसरा देने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे थे। इस पर जमीन मालिक ने इसकी शिकायत रायपुर में एसीबी कार्यालय में कर दी।
15 दिन बाद रुपए देने का तय हुआ दोनों के बीच
-
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 6 निवासी दुलहा साहू को अपनी जमीन बेचनी थी। ऐसे में उसे खसरा नकल की जरूरत थी। इस पर उसने हल्का नंबर 49 के पटवारी आकांक्षा मेमन से संपर्क किया। आरोप है कि जमीन संबंधी नकल खसरा देने के एवज में पटवारी आकांक्षा ने 10 हजार रुपए मांगे। इतने रुपए देने में ग्रामीण ने असमर्थता जताई।
-
इस पर दोनों के बीच कई दिनों तक बात चली और 7 हजार रुपए में नकल खसरा देना तय हो गया। ग्रामीण ने 15 अक्टूबर तक रुपयों के व्यवस्था करने की बात कही। वहीं परेशान होकर इसकी शिकायत 30 सितंबर को एसीबी कार्यालय रायपुर में कर दी। जिसके बाद मंगलवार को एसीबी ने पटवारी आकांक्षा मेमन को 7 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है।