भिलाई|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 52 वां प्रदेश अधिवेशन, गुरुनानक देव नगर दुर्ग में 3 से 5 जनवरी 2020 को होगा। इस प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर विमोचन मंगलवार को एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, प्रांत संगठन मंत्री आदिशेषु, प्रांत सह संगठन मंत्री प्रदीप मेहता व प्रांत मंत्री सन्नी केशरी की उपस्थिति में किया गया। पदाधिकारी मौजूद रहे।