दुर्ग से अजमेर जाने वाले यात्रियों को अब एक और सीधी ट्रेन मिलगई है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को अजमेर तक बढ़ा रहा है। पहले अजमेर जाने के लिए दुर्ग से पुरी-अजमेर एक्सप्रेस ही एकमात्र सीधी ट्रेन थी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को यह ट्रेन अजमेर से चलाई जाएगी। इसी तरह 24 फरवरी को यह दुर्ग से चलकर जयपुर की जगह अजमेर तक जाएगी। इससे दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया सहित जोन के अनेक रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को फायदा होगा। इसका निर्णय रेलवे ने लिया है। अजमेर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन नहीं बदलना होगा।
दुर्ग-निजामुद्दीन 15 को, पुणे सांतरागाछी 16 को चलेगी
जोन में आधुनिकीकरण और दोहरीकरण के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है। इसके कारण लोगों को परेशानियांें का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब कुछ ट्रेनों का दोबारा परिचालन करने का निर्णय लिया है। झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर 14 फरवरी को व गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर 15 फरवरी को चलेगी। दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 फरवरी व निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 16 फरवरी को चलेगी। पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 18 फरवरी को और संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन 16 फरवरी को किया जाएगा।