दुर्ग | मंगलवार को नंदिनी क्षेत्र के ग्राम अहेरी गांव में पैरावट में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल दुर्ग फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम दोपहर 2 बजे घटनास्थल पर पहुंची। तत्काल आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के पैरावट में भी आग लग सकती थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफल रही। फायर ब्रिगेड के नंबर-07882320120 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।