1 मार्च से चेन्नई के वाल्जाह में आयोजित होने वाली 26वीं सब जूनियर टेनिस बाॅल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम भिलाई में तैयार हुई। राज्य के खिलाड़ियों का ट्रॉयल 11 फरवरी को लिया गया था। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के आधार पर राज्य की टीम का गठन किया गया है। टीम की घोषणा बुधवार को की गई। यह चैंपियनशिप चेन्नई में 1 से 19 मार्च तक आयोजित होगी। जिसमें देश के 24 राज्यों की टीम हिस्सा लेगी।
टीम में बालोद, मुंगेली, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई नगर और भिलाई नगर पालिका के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। चयन प्रतियोगिता में जयप्रकाश आर्या, संतोष प्रसाद, राधेश्याम, कुदरत दास आदि रहे। छत्तीसगढ़ टेनिस बाॅल क्रिकेट संघ के सचिव आजाद अहमद खान ने जानकारी दी।
देश की इन टीमों के बीच होगा मुकाबला : चेन्नई में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में देश की 24 राज्य की टीम शामिल होंगी। इसमें कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, गोवा, मणिपुर, असम, ओडिसा व छत्तीसगढ़ की बालक व बालिका टीम हिस्सा लेगी। टीम रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ टीम का कैंप भिलाई में ही लगाने की तैयारी है। कैंप में खिलाड़ियों ने नेशनल में किस तरह प्रदर्शन करें और कैसे जीत हासिल करे इसके टिप्स दिए जाएंगे। वहीं जहां पर कमी होगी उसके सुधारने प्रयास करेंगे।
सब जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का एलान बुधवार को सेक्टर-1 में किया गया।
जानिए दोनों ही वर्गों के खिलाड़ियों को
बालक वर्ग: दीपक कुमार बालोद। दुर्गेश अविनाश डहरिया मुंगेली। नारायण चौहान, करण गुप्ता रायगढ़। हरिवंश, अंकित चंद्राकर, कस्टला बाल शेखर दुर्ग। आदर्श सोनकर, भीष्म ध्रुव, आफताब भिलाई नगर। हरीश, राहुल सोनकर, डोमन यादव भिलाई नगर पालिका से टीम में शामिल है।
बालिका वर्ग: हेमा बिलासपुर, निक्की पाटिल बेमेतरा, दयालक्ष्मी, तुलसी सोनकर, देवकी यादव, मालती सोनकर, दुर्गा साहू मुंगेली से। चंद्रकला, नोमेश्वरी, पूजा, भावना, श्रद्धा यादव दुर्ग। पायल ठाकुर भिलाई से टीम में शामिल।
चैंपियन ट्राॅफी के लिए छग की 18 की टीम हुई रवाना
भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ व ओडिशा टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 17 फरवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में चैंपियन ट्रॉफी आयोजित है। इसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की 18 सदस्यों वाली टीम बुधवार को रवाना हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 फरवरी को को होगा। इसमें छत्तीसगढ़ को पूल 4 टीम में मेजबान ओडिशा, गोवा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को रखा गया है। राज्य का पहला मुकाबला महाराष्ट्र से होगा।
जानिए राज्य की टीम को
टीम में बबला यादव, निर्मल गुप्ता, कार्तिक यादव, सुबिन पटेल, सिमरजीत सिंह छाबड़ा, सौरभ कुमार, एनपी जिंशन, राकेश कंसारी, संजय कुमार देवांगन, विपुल चंद्राकर, श्रेयांश साहू, गुरजोत सिंह, यशवंत कुमार, तिलक राज, सुमीत कुमार, तेजराम हैं। वहीं टीम के कोच वीरेंद्र दीवान व मैनेजर विजय र|ाकर हैं।