भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में मणिपुर जूडो संघ द्वारा राष्ट्रीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन इंफाल में 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम भी जाएगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की संभावित 40 सदस्यों की टीम घोषित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की टीम का चयन करने के लिए कुम्हारी में आयोजित स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसके बाद 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसके बाद राज्य की टीम घोषित की गई। टीम की घोषणा प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, सचिव एसआर सोनी, उपाध्यक्ष राजीव मेनन, थामस गिलसन, आरपी शर्मा, लखन साहू ने की है।