भिलाई| कृष्णा पब्लिक स्कूल, दुर्ग के बच्चों ने गोंदिया में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। भारत के अलग-अलग 9 राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए इन बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके नृत्य की अनोखी शैली और रचनात्मकता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर और सब जूनियर वर्गों में हुई स्पर्धा में जूनियर ग्रुप में शर्मिष्ठा ने भरतनाट्यम में और कुचिपुड़ी नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आनंदिता फ्री स्टाइल डांस में विनर रहीं। सब जूनियर ग्रुप में साई स्वास्तिक ने बालीवुड डांस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।