रिसाली के आजाद मार्केट में डिवाइडर से टकराकर मरने वाले डोमन लाल साहू के खिलाफ नेवई पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। इसके लिए पुलिस ने मृतक के पिता चुन्नूराम साहू (55 वर्ष) को ही प्रार्थी बनाकर रिपोर्ट लिखवाई है। हालांकि एफआईआर में डोमन लाल द्वारा लापरवाह होकर वाहन चलाने से संबंधित कोई घटनाक्रम का जिक्र नहीं किया गया। इसके बाद भी पुलिस ने पिता की ओर से मृत बेटे पर आईपीसी 279, 337 (लापरवाह होकर वाहन चलान), 304 ए(लापरवाही से दुर्घटना से मौत) की धाराएं लगाकर मामला दर्ज कर लिया। हादसा सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। स्टेशन मरोदा निवासी डोमनलाल साहू पिता चुन्नूराम साहू (30 वर्ष) रूआबांधा में मां नीर बाई को खाना देने बाइक से गया। वापसी में रिसाली के आजाद मार्केट के पास डाक्टर विकास देवांगन के अस्पताल के सामने डिवाइडर से टकरा गया। जानकारों की मानें तो अधिकतर एक्सीडेंट केस में पुलिस पहले मर्ग कायम करती है। विवेचना के आधार पर उसका खात्मा करती है। केस खात्मा में डालने के लिए पुलिस को काफी समय लगता है। समय बचाने पुलिस ने मृतक के पिता को प्रार्थी बनाकर आरोपी मृतक को ही आरोपी बना दिया।