- भिलाई पुलिस ने एक युवक के साथ नाबालिग को पकड़ा
- 24 घंटे पहले विनायकपुर गांव में मिली थी दो लोगों की लाशें
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 07:01 PM ISTभिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। 24 घंटे पहले अंडा इलाके के विनायकपुर गांव में दो लोगों की लाशें बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी और उसके नाबालिक साथी को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मर्डर परीक्षा में पास कराने को लेकर हुए पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। मृतक आरोपियों से 10वीं की परीक्षा में पास कराने के एवज में पैसे मांग रहे थे। इस बात का विवाद ऐसा बढ़ा कि बात हत्या पर जाकर खत्म हुई। मामले में एक आरोपी का नाम पुरेंद्र साहू है, जो कि तेवरा गांव का रहने वाला है।
पुरेंद्र साहू की साल 2018 में शहर के एक निजी स्कूल के संचालक विजय नंदा और उसके अकाउंटेंट आनंद से मुलाकात हुई थी। परीक्षा में पास करवाने को लेकर इन लोगों के बीच 20 हजार रुपए का सौदा हुआ। बाद में पुरेंद्र ने कह दिया कि वह 10वीं पास कर चुका है। ऐसे में मृतकों ने दावा किया कि वह उन्हीं की वजह से पास हो पाया ऐसे में रुपए दे। इसे लेकर आए दिन इनके बीच विवाद होता था। कुछ दिनों पहले मृतकों ने आरोपी के घर जाकर पैसे मांगे और परिजनों से बदसलूकी की। इस बात का बदला लेने के मकसद से आरोपियों ने मृतकों को घटना स्थल पर रुपए लेने के लिए बुलाया और हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी।
