एसईसीएल गेवरा खदान में ग्रामीणों ने काम बंद कराया, पुर्नवास और रोजगार की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रदर्शन के दौरान जमा हुए लोग। - Dainik Bhaskar
प्रदर्शन के दौरान जमा हुए लोग।
  • भू विस्थापितों ने रखी मुआवजे की मांग, काम ठप होने से प्रबंधन परेशान
  • अधिकारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आंदोलन जारी

कोरबा. जिले के एसईसीएल गेवरा खदान से प्रभावित ग्राम भठोरा के भू विस्थापितों ने खदान में चल रहे कम को रुकवा दिया। गुरुवार को यहां ग्रामीणों के प्रदर्शन की वजह से खनन और कोयला परिवहन प्रभावित रहा। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पुनर्वास रोजगार और मुआवजा की समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।काम ठप होने से गेवरा प्रबंधन परेशान हैं। ग्रामीणों को समझाने के लिए अब प्रबंधन से जुड़े अधिकारी सीआईएसएफ जवानों कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण आंदोलन को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है।
 
ग्रामीण घटनास्थल पर गेवरा के मुख्य महाप्रबंधक और कटघोरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में ही बात करेंगे। एसईसीएल ने खदान के लिए भठोरा गांव 359 एकड़ जमीन ली है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मुआवजा, रोजगार और विस्थापन नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बुजुर्ग युवा महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।  सुबह करीब 10 बजे से खदान में मिट्टी और कोयला खनन का कार्य बंद है।