बिलासपुर | शहर और आसपास शराब दुकानों के किनारे खुलेआम शराबखोरी चल रही है। अफसराें को सब पता है। पुलिस वालों को भी। फिर भी कार्रवाई से परहेज कर रहे हैं। इसके उलट लोगों को इससे तकलीफ हो रही। सीपत के करीब तो एक जगह पर खुलेआम शराब पीने और पिलाने का नजारा देखा जा सकता है। फिर भी आबकारी विभाग के अधिकारी इस व्यवस्था को सुधरवाने पर ध्यान नहीं दे रहे।