शहर और अासपास सड़कों पर लगे गेंट्रीगेट खराब हो रहे हैं। इन पर लिखीं सूचनाएं मिट चुकी हैं। कुछ टूट फूट भी रहे हैं। फिर भी अफसरों का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है। कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि शहर का नाम गायब हो चुका है। किलोमीटर की जानकारी भी दूर दूर तक नजर नहीं आ रही। इसकी एनएच के अफसरों से शिकयत हुई है। पर अभी तक उन्होंने इसे सुधरवाने पर ध्यान नहीं दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी बिलासपुर रायपुर रोड पर देखने को मिल रही है। यहां चकरभाठा थाना के करीब एक गेंट्रीेगेट पूरी तरह खराब हो चुका है। इस पर लगे टीन उखड़ गए हैं। फिर भी सब यूं ही चल रहा। ऐसा महीनों से देखा सकता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी सुधार पर सुध नहीं लिया है। जबकि यह महत्वूर्ण है। अफसर सब ठीक कराने की बात कह रहे।