बिलासपुर| बीसीसीआई की ओर से 17 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है। यह 8 सितंबर तक चलेगा। इसमें प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया इंडिया रेड टीम की ओर से खेलने उतरेंगे। वे लगातार दूसरी बार दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। इंडिया रेड टीम का पहला मुकाबला 23 से 26 अगस्त तक इंडिया ब्लू से होगा। हरप्रीत ने पिछले साल 8 मैच में 627 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। वही, गेंदबाजी में हरप्रीत ने 8 मैच में 56 ओवर किए, जिसमे 141 रन देकर महज 3 विकेट चटकाए थे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को मान्यता मिलने के बाद से लगातार राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।