शनिचरी मोड़ से जवाली नाला के ऊपर राजेंद्र नगर चौक तक बनी कांक्रीट रोड की हरियाली का लाभ लेकर रोड को और आकर्षक बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सौंदर्यीकरण के कार्य के अंतर्गत कांक्रीट रोड को चुना है। सड़क के दोनों ओर के पेड़ों के ऊपर सदाबहार फूलों की लता, एकाध स्थान पर सांस्कृतिक आयोजन के लिए मंच तैयार करने का विचार किया जा रहा है। योजना यह है कि रोड पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद करवा कर उसके स्थान पर दोपहिया, साइकिल, पैदल तथा इको फ्रेंडली ऑटो के लिए आरक्षित किया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने बताया कि स्मार्ट रोड से अलग हटकर जवाली नाला रोड को इको फ्रेंडली रोड के रूप में विकसित करने की योजना है। इसके लिए कंसल्टेंट प्राइज वॉटर कूपर को मॉडल और इस्टीमेट तैयार करने कहा गया है। कमिश्नर के मुताबिक जवाली नाले के ऊपर करीब साढ़े तीन किलोमीटर की लंबाई में चार हिस्सों में कांक्रीट रोड बनाई गई है।
चार पहिया वाहन होंगे बंद। सिर्फ दो पहिया वाहन ही चल सकेंगे।