अग्रणी महाविद्यालय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर शासकीय कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला इकाई एवं पुरुष इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने पलायन के साथ मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय सिन्हा, विधि विधि विभाग व महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आभा सिन्हा, सहयोगी डॉ. नरेश आजाद के निर्देशन में कैडेट्स ग्राम सुकली पहुंचे। 70 स्वयं सेवकों ने भाग लेकर मशरूम उत्पादन को सीखा। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभय सिन्हा ने बताया कि प्लान एवं बेरोजगारी मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए मशरूम उत्पादन को सीखना अति आवश्यक है। इसमें पढ़ाई के साथ दैनिक आवश्यक खाद्य व अन्य प्रकार की गतिविधियों को भी सीख सकते हैं। डॉ. आभा सिन्हा ने बताया कि क्रियात्मक जीवन में हमारे लिए मशरूम खेती एक कलात्मक को दर्शाता है और घर बैठे हमें मशरूम उत्पादन सीख कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें व्यक्तित्व विकास के जरिए समाज सेवा की ओर अग्रसर होना सिखाता है। डॉ. नरेश आजाद ने कहा कि युवाओं में एक नई शक्ति का होना अति आवश्यक होता जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान सिंगल प्लास्टिक यूज, प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम एवं जन जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्वयंसेवक करण कुमार , तेजस्वी स्वयं सेविका, मुमताज बेगम भारत गुप्ता, किशन बघेल, मुकेश कारगिल, मेघा ,चंद्रकांता, लोपामुद्रा, सुशील बरेट राखी गलतारे, मंजू गढ़ेवाल, पूजा लादेन, संगीता, लकी फरिश्ता सहित स्वयं सेवक उपस्थित थे।
मशरूम का खेती करना सीखते कैडेट्स।