गुरु घासीदास कॉलेज में वायुसेना में भर्ती के लिए तैयारी कराई जा रही है। प्राचार्य डाॅ.ओपी.चन्द्राकर के मार्गदर्शन कॉलेज में यह कार्यक्रम चल रहा है। 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच धमतरी में वायु सेना भर्ती रैली है। महाविद्यालय के छात्रों को वायु सेना भर्ती हेतु तैयार करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर समतियां बनाईं हैं। इसमें पात्र छात्रों की सूची तैयार करने के लिए बनाई समिति में डाॅ. आर के. पाण्डेय सहायक प्राध्यापक हिन्दी, डाॅ. एनके मेश्राम सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, एमएस साहू, सहायक प्राध्यापक भूगोल, डाॅ.ओमजी गुप्ता, सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा, डाॅ. तरूण कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक बायोटेक्नोलाजी शामिल हैं।