जशपुरनगर | सभी बोर्ड परीक्षाओं में एक समान परीक्षा पैटर्न लाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल में कवायद चल रही है। 20 और 21 अगस्त को परीक्षा समिति की होने वाली बैठक में 12वीं कक्षा की थ्योरी 75 नंबर का और प्रैक्टिकल 25 नंबर करने पर चर्चा होगी। अभी थ्योरी 70 और प्रैक्टिकल 30 नंबर का है। अंकों का निर्धारण बदलने के साथ ही परीक्षा पैटर्न में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या, अति लघुत्तरीय, लघुत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या में भी फेरबदल करना पड़ेगा।
ओपन और रेग्युलर के पैटर्न हैं अलग-अलग- रेग्युलर और ओपन दोनों की परीक्षा आयोजित करने का काम माध्यमिक शिक्षा मंडल करता है, लेकिन अंक सूची माशिमं और ओपन स्कूल के माध्यम से दिया जाता है। दोनों के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और अंकों के विभाजन में अंतर है। इसे अब एक समान करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके पीछे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) के पैटर्न को लागू करने की बात की जा रही है।
इसी वजह से पैटर्न बदलने पर चर्चा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ ओपन परीक्षा के लिए है अलग पैटर्न
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल में होम साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी में 75 अंक थ्योरी में और 25 अंक प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के लिए रखे गए हैं। साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थ शास्त्र, कॉमर्स और लेखांकन के पर्चे में सौ-सौ अंक रखे गए हैं।