दुधावा | भारत स्काउट-गाइड द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कोटलभट्टी गांधी विद्या मंदिर विद्यालय के दो स्काउट मुरलीधर नेताम, प्रकाश नेताम ने हिस्सा लिया। बच्चों ने मौखिक, लिखित परीक्षा देकर सफलता अर्जित कर राज्य पुरस्कार के लिए चयनित हुए।
इन दोनों स्काउट को जिला संघ स्काउट गाइड कांकेर के संगठन आयुक्त वजीद खान, जिला संगठन आयुक्त गाइड दंतेश्वरी तिवारी, जिला सचिव अभिमन्यु कुंवर, राजेंद्र कुमार आर्ची, ट्रेनिंग कौंशलर प्रद्मुन श्रीवास, प्रदीप कुलदीप, आर्य बंधु, प्रदीप साहू, ओमप्रकाश सेन, प्रदीप सेन, पवन सेन, गोपीचंद मरकाम, अघन, सुमन मंडावी, धार्मिक मरकाम, रामभजन नेताम, दशरू यादव आदि ने शुभकामनाएं दी है।