सिविल अस्पताल पखांजूर द्वारा विश्व एड्स दिवस पर 1 से 7 दिसंबर तक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत अस्पताल परिसर में रेड रिबन स्टेटस की रंगोली बनाकर कैंडल जलाया गया। मंगलवार को शासकीय वीर गैंदसिंह महाविद्यालय पखांजूर में कविता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पूर्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पखांजूर में एनसीसी कैडरों के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली गई।
आईसीटीसी के प्रभारी विजय टेंभरे ने कहा इस वर्ष समुदाय ही परिवर्तन कर सकता है थीम दी गई है। शासन द्वारा पखांजूर सिविल अस्पताल में एड्स की जांच और लोगों की काउंसिलिंग के लिए आईसीटीसी सेंटर खोला गया है। यहां सभी एड्स की निशुल्क जांच करवा सकते हैं। लोगों के लिए काउंसिलिंग और मुफ्त दवा की भी सुविधा उपलब्ध है। अगर किसी की जांच में एचआईवी पाया जाता है, तो इसकी जानकारी उसके अलावा किसी को नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम को डॉ. दिलीप सिन्हा ने भी संबोधित किया।
पखांजूर. एड्स जागरूकता सप्ताह के तहत अस्पताल परिसर में रंगोली बनाकर जलाया कैंडल।
भाषण, कविता प्रस्तुत करने वाले पुरस्कृत हुए
कार्यक्रम में भाषण व कविता की प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों द्वारा एड्स से संबंधित कई सवाल पूछे गए, जिनका जवाब सिविल अस्पताल के डॅाक्टरों एवं आईसीटीसी सेंटर प्रभारी ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. संजीव वैष्णव, प्राचार्य अजय कुमार सेन, एससीसी प्रभारी प्रदीप सेंगर, डीके शील, एमएस कुरैशी, शांतनु बोध, दुर्गेश राठौर आदि उपस्थित थे।