कांकेर| ग्राम पंचायत किशनपुरी के आश्रित ग्राम लिलवापहर में नवनिर्मित गोठान में ग्रामीणों ने पैरा दान किया। यहां हर घर से किसान अपनी स्वेच्छा से पैरा दान कर भविष्य में मवेशियों के लिए चारे की कमी की समस्या को दूर कर रहे हैं। इस पहल में सरपंच पंचायत सरपंच कुशल नेताम, सचिव संजय कलिहारी, ग्राम पटेल छबिलाल कोर्राम, रिखी जैन, शिव प्रसाद उइके, जागृत साहू जुटे हुए हैं।