धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को राजस्व व खाद्य विभाग की उड़नदस्ता टीम ने पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागांव (डबरी) दबिश दी। कोचिए के घर में 13.06 लाख रुपए के धान का अवैध भंडारण मिला। इस पर धान को जब्त करने कार्रवाई की गई है।
ग्राम पंचायत नवागांव (डबरी) में कोचिया चैतराम, शिबन और नेमूराम पिता सुधाराम के घर व गोदाम में छापा पड़ा। इस दौरान वहां 1800 बोरी में 720 क्विंटल धान का अवैध भंडारण मिला। टीम ने संबंधितों से धान भंडारण संबंधी दस्तावेज मांगा, लेकिन कोचिए दिखा नहीं पाए। जिला खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम बताते हैं कि धान के अवैध भंडारण को मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 13.06 लाख रुपए है। जब्त धान की जांच का जिम्मा तहसीलदार और पटवारी को सौंपा है। संबंधित लोगों के धान का रकबा सत्यापन करने पटवारी से कहा है।
कोचियाें पर नजर रखने 3 स्तरीय निगरानी समिति: धान के अवैध भंडारण, पड़ोसी राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने और कोचियों पर नजर रखने के लिए जिला, ब्लाॅक और समितिवार निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिले में अब तक 103 प्रकरण बनाए गए हैं।
कवर्धा. नवागांव में 1800 बोरा धान जब्त।
कहां कितनी कार्रवाई हुई
ब्लॉक प्रकरण जब्त धान
बोड़ला 29 4480
कवर्धा 16 3.79
पंडरिया 29 3101
कुल 74 11379
जब्त धान की मात्रा (क्विं. में)