दीपका थाना अंतर्गत झाबर में विनोद यादव उर्फ गोलू किराए में परिवार समेत निवासरत है। वह देवनगर (दीपका) के केबल आॅपरेटर शैलेंद्र सिंह के पास इलेक्ट्रिशियन है। उसने अपने घर को ही कंट्रोल रूम बनाकर रखा है, जहां से केबल का प्रसारण किया जाता है। विनोद को 3 माह से वेतन नहीं मिला था, लेकिन वह बीच-बीच में जरूरत होने पर वह रुपए ले लेता था। 3 माह बाद विनोद ने रविवार को शैलेंद्र के पास पहुंच कर हिसाब करने को कहा। शैलेंद्र ने उसे शाम को बुलाया। विनोद अपने साथ काम करने वाले अंकित साहू के साथ शैलेंद्र के कंट्रोल रूम गया, जहां आंगन में शैलेन्द्र अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। विनोद के बोलने पर शैलेंद्र ने उसे थोड़ी देर रुकने को कहा। इस दौरान विनोद ने घर पर उनके द्वारा बैठकर शराब पीना अच्छा नहीं लगना बताया। इतने में शैलेंद्र अाैर उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। उनमें शामिल ऑटो वाले चौबे महाराज ने भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है।