एयू के स्टूडेंट्स 25 तक भर सकेंगे फार्म
रायगढ़। अटल विश्वविद्यालय ने एग्जाम फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। इसमें अब स्टूडेंट्स बीए, बीकॉम, बीबीए और बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीसीए, डीसीए, पीजीडीसीए जैसे विषयों के लिए एग्जाम फार्म 5 से 25 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के जमा कर सकते हैं। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने एवं भुगतान 26 से 31 दिसंबर तक जमा करते हैं तो स्टूडेंट्स को 2 सौ रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। परीक्षार्थियों को आवेदन की हार्ड कापी कॉलेज में जमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी कॉलेज प्रबंधन से ली जा सकती है।