- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Raigarh
- Raigarh News Chhattisgarh News Property Tax Exemption No Liquor Ban Lollipop Handed Over To Every Section Including Farmer Bhupendra Singh Sawhney
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संपत्ति कर में छूट न शराब बंदी, किसान समेत हर एक वर्ग को थमाया लॉलीपॉप: भूपेंद्र सिंह सवन्नी
बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है, सरकार ने न तो संपत्ति कर माफ किया और न ही अबतक शराब बंदी की है। किसान से लेकर समाज के हर वर्ग को लॉलीपॉप थमाया है। यह बजट उद्योगों के लिए भारी निराशा लेकर आया वहीं रोजगार की संभावनाओं को भारी चोट पहुंची है। न संपत्ति कर हाफ किया गया ना ही शराबबंदी की गई। सरकार अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल है। डेढ़ साल में ही अलोकप्रियता के शिखर पर पहुंची सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता लामबंद होकर जनहित में संघर्ष को तैयार रहें। यह बातें बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कही।
उन्होंने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुद्दों की बात आती है तो कांग्रेस उसे बाईपास करती है। पिछले बजट में जो वादा किया गया था वों अब तक पूरे नही हो पाए है। नया बजट भी कुछ खास राहत वाला नही है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा ने सत्तापक्ष को सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग कर चुनाव लड़ने के बाद भी उन्हें कड़ी चुनौती दी है। आगे भी हम एकजुट होकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा के 31 मण्डल में से 24 मण्डलों के अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके है।
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताआंे को संबोधित करते प्रदेश प्रवक्ता।