- Hindi News
- Raigarh News Chhattisgarh News Resurrection Of Plantation Planted In Sterara Vatika
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्रीतारा वाटिका में पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प
श्रीतारा वाटिका में पौधारोपण करते अफसर व अन्य लोग।
भास्कर न्यूज | रायगढ़
शहर को हरा-भरा बनाने श्रीतारा वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जहां आबकारी विभाग के एडीईओ रमेश कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता पंकज गोयल, दिनेश अग्रवाल, सालिकराम, शिव वैष्णव, अनिल जायसवाल, वाय जेम्स, सुखरू, दिलेश्वर और संतोष आदि ने विभिन्न फल पौधों के साथ सागौन और शीशम के पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। एडीईओ अग्रवाल ने कहा कि आज हम अपनी भौतिक प्रगति की तरफ आतुर होकर स्वार्थवश बेधड़क पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। औद्योगिक प्रतिस्पर्धा और बढ़ती जनसंख्या से वनों का क्षेत्रफल प्रतिदिन घट रहा है। पक्षी प्राकृतिक संतुलन स्थिर रखने में प्रमुख कारक है, लेकिन पेड़ों की कटाई से वो भी अब कम होने लगे हैं। अगर इसी तरह से पेड़ कटते रहे तो पक्षियों के अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।