रायपुर | बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में 37 फीसदी छात्राएं फेल हो गई हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय आयुष विवि ने 47 नर्सिंग कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 525 छात्राएं शामिल हुई थीं। इसमें 333 छात्राएं पास रहीं। फेल व पूरक वाली छात्राएं निर्धारित तिथियों में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकती हैं। रिजल्ट परीक्षा होने के छह माह बाद निकाला गया है। चार वर्षीय कोर्स की पढ़ाई में छात्राओं का पांच से छह साल गुजर रहा है।