रायपुर | श्याम नगर के महाराणा प्रताप गार्डन में रविवार को पुलिस मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्याम नगर नव जागरण विकास समिति की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, सिविल लाइंस सीएसपी आईपीएस त्रिलोक बंसल और तेलीबांधा टीआई दिव्या शर्मा ने वार्डवासियों को साइबर क्राइम से होने वाले ठगी की रोकथाम का तरीका बताया। समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद झा और सदस्यों ने वार्ड में चोरी की बढ़ती वारदात, नशीनी पदार्थों की बिक्री, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, तेलीबांधा चौराहे पर लेबरों की वजह से प्रभावित यातायात जैसी समस्याओं का समाधान करने ज्ञापन सौंपा गया। सिविल लाइंस सीएसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि जन जागरण अभियान हर हेड हेलमेट के तहत पुलिस विभाग ने दस हजार हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत वार्ड के लोगों को हेलमेट दिया गया। कार्यक्रम में अब्दुल मजीद खान, राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ., गोपीचंद सचदेव आदि उपस्थित रहे।