दैनिक भास्कर के एक पेड़, एक जिंदगी अभियान के तहत शहर के कई स्थानों पर पौधरोपण हुआ। मंगलवार को कहीं स्कूली बच्चों ने प्लांटेशन किया तो किसी ने अपनों के जन्मदिन पर पौधे रोपकर हरियाली का मैसेज दिया। कई लोगों ने संकल्प लिया कि वे हर साल बर्थडे, मैरिज एनिवर्सरी जैसे खास मौकों पर एक पौधा जरूर रोपेंगे। पर्यावरण बचाने की इस पहल से रोजाना सैकड़ों रायपुरियंस जुड़ रहे हैं। प्ले स्कूलों में प्लांटेशन प्रोग्राम के दौरान टीचर्स ने बच्चों को जीवन में पेड़ क्यों अहम हैं, इन्हें क्यों बचाना है जैसे टॉपिक पर अवेयर किया। जगह-जगह लोगों ने रोपे गए पौधों की सुरक्षा की शपथ लेते हुए, चारों तरफ ट्री गार्ड लगाए। इस अभियान में वंडर सीमेंट हमारा सहयोगी है।
हर साल पौधे रोपने का लिया संकल्प
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, नॉर्थ यूनिट ने गवर्नमेंट स्कूल में पौधरोण किया। इस दौरान सभी ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली और हर साल पौधे रोपने की संकल्प लिया। स्कूल में नीम, आम, गुड़हल जैसे कई पौधे रोपे गए। इस मौके पर रेणू अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
रायपुरियंस ने रोपे सैकड़ों पौधे, बोले- हरियाली बढ़ाने बर्थडे, एनिवर्सरी पर हमेशा करेंगे प्लांटेशन
बड़ों की मदद से बच्चाें ने किया प्लांटेशन
स्कूली बच्चों को प्लांटेशन के लिए अवेयर करने आई वर्ड स्कूल में भी प्लांटेशन प्रोग्राम रखा गया। यहां बच्चों ने खुद पौधे रोपे। टीचर्स ने बच्चों को पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई। इस दौरान टीचर्स भी शामिल हुए। कार्यक्रम में कई फल और छायादार पौधे रोपे गए।
चंगोराभाठा स्कूल में टीचर्स ने रोपे पौधे
चंगोराभाठा स्थित स्कूल में टीचर्स और बच्चों ने नीम, जामुन, आम, पीपल, गुलमोहर सहित कई पौधे रोपे। यहां प्रिंसिपल वंदना दवे, देवी सिंह ठाकुर, एसएन राय, सुरेंद्र साहू, राकेश तिवारी, प्रेम शंकर शर्मा, आशा शर्मा, सुशीला तिवारी सहित अन्य रहे।
पौधरोपण के लिए बच्चों को किया अवेयर
सुंदर नगर स्थित किंडर वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने प्लांटेशन किया। पौधरोपण से पहले टीचर ऋचा और अनु ने बच्चों को इसके लिए अवेयर किया।
बच्चों ने लगाए आम, नीम के पौधे
सड्डू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर-5 के रहवासियों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हुए। उन्होंने आम, नीम, कन्हेर जैसे कई फल और छायादार पौधे रोपे।
पौधरोपण से जुड़ी तस्वीर हमसे करें शेयर
आप अपनी रेसीडेंशियल सोसाइटी, स्कूल-काॅलेज कैंपस या अन्य स्थानों में पौधरोपण कर रहे हैं तो हमसे मोबाइल नंबर 9993547989 नंबर पर तस्वीर साझा करें, हम करेंगे उसे प्रकाशित। अभियान से संबंधित तस्वीरें दैनिक भास्कर डॉट कॉम में भी देख सकेंगे।