रायपुर | राजभवन में मंगलवार को राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनने पर उइके को बधाई दी। इस दौरान राज्य सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर चर्चा भी हुई। इस दौरान सरोज ने राज्य में कुपोषण और एनिमिक महिलाओं की स्थिति पर भी उइके का ध्यानाकृष्ठ किया। पाण्डेय के अलावा पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी और वाणिज्यकर विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। सौजन्य मुलाकात के दौरान सभी ने राज्यपाल को बधाई व शुभकामनाएं दी।