केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं अाैर 12वीं की परीक्षा फीस में की गई वृद्धि मामले में मंगलवार काे सफाई दी है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि अनुसूचित जाति अाैर अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के विद्यार्थयाें काे परीक्षा फीस पहले की तरह 50 रुपए ही देनी हाेगी। यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर लिया गया है। सीबीएसई ने हाल ही में देशभर में सभी वर्ग के विद्यार्थियाें के लिए पांच विषयाें की परीक्षा फीस 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी थी, जबकि दिल्ली में एससी-एसटी के छात्राें की फीस 375 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए की थी। दिल्ली में छात्राें काे 50 रुपए देना हाेता है अाैर बाकी राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देती है।