- सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके में दिया घटना को अंजाम
- पुलिस और ग्रामीण जुटे अगवा लोगों की तलाशी में
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 07:59 PM ISTसुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया। नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात चिंतलनार गांव मे पिता-पुत्र का अपहरण किया है। दोनों के अपहरण की वजहों का खुलासा नही हो पाया है, लेकिन पुलिस ने भी ऐसी सूचना मिलने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात चिंतलनार के अपने निवास में चैतन एवं उनके पुत्र नयन घर पर सोये हुए थे।
रात तकरीबन 12 बजे के आसपास अचानक पहुंचे नक्सलियों ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही दोनों अपने साथ जंगल की ओर ले गए। पूरे मामले की सूचना परिजनों ने थाने में नहीं दी है। जबकि एसपी शलभ सिन्हा ने मामले की जानकारी मिलने की बात कही है। उन्होंने किसी तरह के लिखित शिकायत से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली इस दौरान ग्रामीणों के वेष में गांव में दाखिल हुए और इस घटना को अंजाम दिया गया।
