राजनांदगांव|राजाराम मेज प्रोडक्ट के पास भोथीपार खुर्द नयापारा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्यार| जन्मोत्सव व शरद पूर्णिमा पर कवि सम्मेलन 13 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम के संयोजक शोभराय साहू ने बताया कि छग के सुप्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।