राजनांदगांव| सत्यनारायण मंदिर कामठी लाइन में शरद पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण भगवान का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। शरद पूर्णिमा दूध से संबंधित श्वेत वस्तुओं का विशेष त्योहार है। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति पिछले 7 वर्ष से गर्भ गृह में विराजित सत्यनारायण भगवान, राधा कृष्ण भगवान, बाल कृष्ण भगवान एवं विश्वेश्वर महादेव का विशेष दुग्ध अभिषेक पूजन का कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है। वर्ष में केवल शरद पूर्णिमा के दिन ही भगवान का दुग्धाभिषेक होता है। इसी दिन भगवान के दर्शन बिना श्रृंगार एवं बिना आभूषण के हुआ करते करते हैं। यह दर्शन अदभुत होता है। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के सचिव अशोक लोहिया के अनुसार सत्यनारायण मंदिर में 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक भगवान सत्यनारायण का दूध अभिषेक करने का अवसर भक्तों को प्राप्त होगा। कोई भी भक्त, माता-बहन अपने घर से दूध लाकर अपने हाथों से अभिषेक कर सकते हैं। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहिया, मंदिर प्रभारी सुरेश अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शरद पूर्णिमा पर परंपरा अनुसार रात्रि 9 बजे से नगर के उभरते भजन गायक एवम श्याम भक्त आकाश शर्मा तथा साथियों द्वारा सुमधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी। मध्य रात्रि को भगवान का विशेष पूजन आरती के पश्चात अमृत युक्त खीर का वितरण भक्तों को किया जाएगा।