खैरागढ़ सतनामी समाज समिति ने मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा मौजूद रही। अध्यक्षता अखिल भारतीय सतनाम सेना के जिलाध्यक्ष अमरदास सतनामी ने की।
विशेष अतिथि समाज संरक्षक बीआर तोड़े, लालेश कोठले, बहादुर कुर्रे, गैंदलाल कुर्रे, सुखीराम गेंड्रे, अमरदास सतनामी, चंद्रकुमार जायसवाल, दशरथ बघेल, लक्ष्मी हिरदे कोसरे थे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रथम महिला सांसद मिनी माता की पूजा अर्चना कर की गई। नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा ने इस दौरान सतनाम भवन के सौंदर्यीकरण के लिए व भवन के लिए 18 लाख रुपए की घोषणा की। वहीं उक्त कार्य को तत्काल शुरू कराने का आश्वासन दिया। खैरागढ़ सतनामी समाज द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 10 वी में 93% अंक से मनीष को प्रथम पुरस्कार 1001 रुपए, द्वितीय कुमारी प्रियांजलि टंडन 92% 701 रुपए व मेडल, तृतीय कुमारी प्राची कुर्रे 85% 5001 रुपए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 12 वी में प्रथम कुमारी नीतू 92% को 1500 रुपए मेडल व प्रमाण पत्र, द्वितीय सूर्यभान 70% 1001 रुपए मेडल व प्रशस्ति पत्र, तृतीय कुमारी दिलेश्वरी 68% को 7001 रुपए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गेंदलाल जोशी ने कार्यक्रम में घोषणा की कि मृत्यु होने के बाद जो समाज में मृतक को कपड़ा चढ़ाया जाता है, उसे ना चढ़ाए। उक्त कपड़े को फेंक या जाला दिया जाता है, इसकी बजाए समाज के सदस्य उस कपड़े की कीमत मृतक के परिवार को प्रदान करे। ताकि मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके।
देवरी. कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रा को सम्मानित करती नपा अध्यक्ष।