राजनांदगांव| गढ़चिरौली में रायफल साफ करते वक्त गोली चल जाने से जवान की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 7.30 बजे की है। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि सिरोंचा कैंप में तैनात जवान संजीव रामैया अपने बैरक में रायफल साफ कर रहा था, तभी रायफल में फंसी गोली चल गई, जो सीधे जवान के सिर पर लग गई। घटना में गंभीर रुप से घायल जवान की हास्पिटल पहुंचने से पहले की मौत हो गई।