टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए छात्र।
उपरवाह| जवाहर नवोदय विद्यालय में अंचल के होनहार छात्रों के चयन के उद्देश्य से उपरवाह एवं डुडिया दो सेंटर मिलाकर 50 छात्रों को 23 नवंबर से 10 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को चयन परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा आयोजित कर पढ़ाई कराई जा रही है।
यह मार्गदर्शन एकेडमी कैलाश साहू डुडिया द्वारा ओएमआर शीट भरने, मानसिक योग्यता, अंक गणित, हिन्दी गद्यांश विषयों पर जानकारी दी जा रही है। मुख्य परीक्षा से पूर्व तैयारी में क्षेत्र के उपरवाह, गिधवा, मुड़पार, बरगाही, बिहावबोड, करेला, डुडिया छात्र भाग ले रहे हैं।