राजनांदगांव|चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल कालोनी में महिला से मारपीट करने वाले आरोपी भास्कर खान के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात की है। दीनदयाल निवासी स्मृति राजपूत (33) ने पुलिस को बताया कि आरोपी भास्कर खान निवासी दीनदयाल कालोनी अपने घर मे थी बाहर दरवाजे में डण्डे मारने की आवाज सुनकर वह अपने घर कि दरवाजे खोली तो आरोपी उसे गाली देने लगा। घर के अन्दर घुसकर बास डण्डा से मारपीट किया। बाल पकड़कर जमीन मे पटक दिया।