मोहला|मोहला क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पुलिसिंग के तहत स्कूली छात्र-छात्राअों को थाना भ्रमण करवाया गया। इसमें मोहला में छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। यह रैली नगर भ्रमण कर वापस थाना पहुंची, जहां बच्चों को अपराधों व साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया। थाना प्रभारी निलेश पांडे ने आश्वस्त किया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में पुलिस पब्लिक के साथ में है। परेशानी की हालत में भयमुक्त होकर पुलिस को तत्काल सूचित करने की कोशिश करें। पुलिस हमेशा अपराधियों को पकड़ने के लिए अलर्ट रहेगी।