राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट को राष्ट्रपति भवन से जोड़ती एक फेमस सड़क है। जो रिपब्लिक डे परेड से लेकर लोगों के पिकनिक तक की गवाह बनती रही है। जनवरी 2021 में इस सड़क और आस-पास के एरिया का सेंट्रल विस्ट प्रोजेक्ट के तहत रीडेवलपमेंट शुरू हुआ। 19 महीने बाद ये इलाका अपने नए रूप में तैयार है।
आज यानी 8 सितंबर को PM मोदी ने इसका उद्घाटन कर दिया है और 9 सितंबर को इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। नए 'कर्तव्य पथ' पर अब न आपको वो लाल बजरी का फुटपाथ दिखेगा और न इधर-उधर घूमती आइसक्रीम कार्ट।
भास्कर एक्सप्लेनर में हम 111 साल पुराने सेंट्रल विस्टा और इसके रि-डेवलपमेंट की पूरी कहानी पेश कर रहे हैं...
ग्राफिक्सः पुनीत श्रीवास्तव
यह भी पढ़ेंः- PM मोदी आज करेंगे कर्तव्य पथ का उद्घाटन:24 घंटे काम चला, रात तक मजदूर जुटे रहे; कल से लोग घूम सकेंगे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.