मंडे मेगा स्टोरीH3N2 से फैली महामारी में हुई थी 10 लाख मौतें:इंफ्लूएंजा वायरस की पूरी कहानी, जो अब भारत में तेजी से फैल रहा

3 महीने पहलेलेखक: अनुराग आनंद
  • कॉपी लिंक

भारत में जनवरी से मार्च तक का वक्त फ्लू सीजन माना जाता है। इस दौरान लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते है। इस बार का फ्लू सीजन काफी अलग है। अब की न सिर्फ मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ी है, बल्कि उनके खांसी भी हफ्तों ठीक नहीं हो रही। बड़ी संख्या में मरीजों को ICU में भर्ती करने की नौबत आ रही है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, यानी ICMR का मानना है कि इसकी वजह H3N2 वायरस हो सकता है, जो भारत में तेजी से फैल रहा है।

मंडे मेगा स्टोरी में हम इंफ्लूएंजा A के सबटाइप H3N2 वायरस की पूरी कहानी जानेंगे...

अलग-अलग रोचक विषयों पर ऐसी ही मंडे मेगा स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...

1.नाचते-खेलते पल भर में मर रहे लोग:नौजवान भी हार्ट अटैक का शिकार; एक्सपर्ट्स से जानिए क्या कोरोना वैक्सीन है वजह

2. कतर की रेत में भारत के सैकड़ों मजदूरों का खून:29 दिन का फुटबॉल वर्ल्डकप; 12 साल से तैयारी, हर हफ्ते खर्च किए 400 करोड़ रुपए

3. 45 साल का अरबपति वापस जवान होने लगा:सदियों से चल रही मौत टालने की खोज; जुकरबर्ग से बेजोस तक ने अरबों लगाए

4. रोज औसतन 500 इंडियंस बन जाते हैं विदेशी:ऑस्ट्रेलिया में मिनिमम लेबर कॉस्ट 1800 प्रति घंटे, इंडिया में 200 रुपए भी नहीं

खबरें और भी हैं...