'मुझसे पूछते हैं कि इमरान साहब, अगर आपको मुल्क से बाहर जाने को कहा जाए तो आप चले जाएंगे? मैं क्यों जाऊंगा। मेरी कौन-सी प्रॉपर्टी है वहां। मैं तो बाहर से सब कुछ बेचकर यहां ले आया। मुझे यहीं रहना है।'
इमरान खान का ये बयान 20 मई को आया। उन खबरों के बीच जिसमें कहा गया है कि फौज ने इमरान को लंदन भागने या जेल भेजने का अल्टीमेटम दिया है। इमरान भले पाकिस्तान छोड़ने से इनकार कर रहे हों, लेकिन आखिर में होगा वही जो पाक आर्मी चाहेगी। कम से कम इतिहास तो यही गवाही देता है।
मंडे मेगा स्टोरी में पाकिस्तान में आर्मी के दखल का इतिहास और इमरान के फ्यूचर की पूरी कहानी…
ग्राफिक्स: हर्षराज साहनी,
अलग-अलग रोचक विषयों पर ऐसी ही मंडे मेगा स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...
1. तिहाड़ में 15 दिन के भीतर 2 गैंगस्टर्स की हत्या:जेल कैसे चलती है, कैदियों की जिंदगी कैसी होती है
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.