मंडे मेगा स्टोरीइमरान पाकिस्तान से भागेंगे या भुट्टो जैसा हश्र होगा:65 साल पहले आर्मी के मुंह खून लगा; तब से दर्जनों नेता मारे गए

12 दिन पहलेलेखक: सुदीप्त शर्मा/अनुराग आनंद
  • कॉपी लिंक

'मुझसे पूछते हैं कि इमरान साहब, अगर आपको मुल्क से बाहर जाने को कहा जाए तो आप चले जाएंगे? मैं क्यों जाऊंगा। मेरी कौन-सी प्रॉपर्टी है वहां। मैं तो बाहर से सब कुछ बेचकर यहां ले आया। मुझे यहीं रहना है।'

इमरान खान का ये बयान 20 मई को आया। उन खबरों के बीच जिसमें कहा गया है कि फौज ने इमरान को लंदन भागने या जेल भेजने का अल्टीमेटम दिया है। इमरान भले पाकिस्तान छोड़ने से इनकार कर रहे हों, लेकिन आखिर में होगा वही जो पाक आर्मी चाहेगी। कम से कम इतिहास तो यही गवाही देता है।

मंडे मेगा स्टोरी में पाकिस्तान में आर्मी के दखल का इतिहास और इमरान के फ्यूचर की पूरी कहानी…

ग्राफिक्स: हर्षराज साहनी,
अलग-अलग रोचक विषयों पर ऐसी ही मंडे मेगा स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...

1. तिहाड़ में 15 दिन के भीतर 2 गैंगस्टर्स की हत्या:जेल कैसे चलती है, कैदियों की जिंदगी कैसी होती है

2. नाचते-खेलते पल भर में मर रहे लोग:नौजवान भी हार्ट अटैक का शिकार; एक्सपर्ट्स से जानिए क्या कोरोना वैक्सीन है वजह

3. कतर की रेत में भारत के सैकड़ों मजदूरों का खून:29 दिन का फुटबॉल वर्ल्डकप; 12 साल से तैयारी, हर हफ्ते खर्च किए 400 करोड़ रुपए

4. 45 साल का अरबपति वापस जवान होने लगा:सदियों से चल रही मौत टालने की खोज; जुकरबर्ग से बेजोस तक ने अरबों लगाए

5. रोज औसतन 500 इंडियंस बन जाते हैं विदेशी:ऑस्ट्रेलिया में मिनिमम लेबर कॉस्ट 1800 प्रति घंटे, इंडिया में 200 रुपए भी नहीं

खबरें और भी हैं...