पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आज दोपहर 3 बजे से IPL ऑक्शन होगा। सभी आठ टीमें अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाएंगीं। जिन 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, उनमें से अधिकतम 61 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे। विराट कहोली की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीद सकती है तो पंजाब के पास 9 खिलाड़ी खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ रुपए हैं।
किस टीम को कैसे खिलाड़ियों की जरूरत है? कौन सी टीम किन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है? आइये जानते हैं...
चेन्नई के पास केवल एक विदेशी खिलाड़ी के लिए स्लॉट है। जो शेन वॉटसन के रिटायर होने से खाली हुआ है। टीम ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगाना चाहेगी, जो न सिर्फ पावर हिटिंग कर सकता हो बल्कि, जरूरत पड़ने पर बॉलिंग भी कर सके। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल और मोइन अली उसकी टॉप विशलिस्ट में होंगे। दोनों ऑफ स्पिनर हैं।
चेन्नई के पास हरभजन के जाने के बाद एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है। ऐसे में मैक्सवेल और मोइन इस कमी को भी पूरा कर सकते हैं। वहीं, टीम धोनी के बाद भविष्य के कप्तान को भी तैयार करना चाहती है। ऐसे में स्टीव स्मिथ पर भी चेन्नई दांव लगा सकती है।
टीम में अभी खिलाड़ी: एमएस धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडु, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, आर साई किशोर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, फॉफ डु प्लेसिस, सैम कुरेन,मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, लुंगी एंगीडी।
पिछले IPL में दिल्ली पहली बार फाइनल तक पहुंची। ऐसे में टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। टीम का फोकस बैकअप खिलाड़ियों पर होगा। दिल्ली के पास ऋषभ पंत का बैकअप विकेटकीपर नहीं है। एलेक्स करी को रिलीज करने के बाद पंत टीम में इकलौते विकेटकीपर हैं।
दिल्ली को सबसे ज्यादा जरूरत एक विकेटकीपर की है। देसी खिलाड़ियों में मोहम्मद अजहरुद्दीन और विष्णु सोलंकी तो विदेशियों में सैम बिलिंग्स और ग्लेन फिलिप पर दिल्ली बोली लगा सकती है। टीम को स्टोइनिस, रबाडा और हेटमायर के बैकअप की भी जरूरत है। ऐसे में टीम मैक्सवेल, डेविड विली, क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदने की कोशिश करेगी।
टीम में अभी खिलाड़ी: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, इशांत शर्मा, आवेश खान, ललित यादव, अमित मिश्रा, प्रवीन दुबे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शेमरॉन हेटमायर, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे।
ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसा पंजाब के पास ही है। इसलिए फ्रेंचाइजी अपने मनमाफिक खिलाड़ी खरीद सकती है। टीम एक बार फिर मैक्सवेल पर दांव लगा सकती है। वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जेमिंसन और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी उसके रडार में होंगे।
टीम के पास अनुभवी फिंगर ऑफ स्पिनर नहीं है, ऐसे में कुंबले अपने पुराने साथी हरभजन सिंह पर भी बोली लगा सकते हैं। डेथ ओवर में शमी का साथ देने के लिए जेई रिचर्डसन और उमेश यादव पर भी टीम बोली लगा सकती है।
टीम में अभी खिलाड़ी: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, मंदीप सिंह, प्रभसिमर सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, इशान पोरेल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन।
कोलकाता ने पिछले IPL के दौरान अपना कप्तान बदला है। टीम का कोचिंग स्टाफ भी बदल गया है। ऐसे में नए मैनेजमेंट ने हाल ही में टीम स्ट्रैटजी बनाने के लिए एक एनालिस्ट भी हायर किया है। आंद्रे रसेल की फिटनेस और सुनील नरेन की ओपनर के रूप में असफलता को देखते हुए, टीम का फोकस इन दोनों के बैकअप पर होगा।
टीम में अभी खिलाड़ी: शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इयॉन मॉर्गन, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, टिम स्नीफर्ड।
राजस्थान ने कप्तान बदला है। कुमार संगकारा टीम के नए डायरेक्टर बने हैं। टीम को जोफरा आर्चर के बैकअप के रूप में एक तेज गेंदबाज, एक बल्लेबाज और एक बैटिंग ऑलराउंडर की जरूरत है। टीम एक बार फिर से स्टीव स्मिथ को भी खरीद सकती है।
टीम में अभी खिलाड़ी: संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, रेयान पराग, मयंक मार्कंडे, कार्तिक त्यागी, अनुज रावत, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, डेविड मिलर, एड्यू टाई।
विराट कोहली की टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में एक से ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत है। टीम ने एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस और मोइन अली जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है। विराट और एबी डिविलयर्स पर डिपेंडेंसी कम करने के लिए टीम मैक्सवेल, शाकिब अल हसन, डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।
टीम में अभी खिलाड़ी: विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, एबी डिविलियर्स, एडम जंपा, जोश फिलिप, केन रिजर्डसन, डेनियल सैम्स।
हैदराबाद और कोलकाता के पास ऑक्शन में खर्च करने के लिए सबसे कम पैसे (10.75 करोड़र रुपए) हैं। लेकिन, हैदराबाद को न तो बहुत ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत है, ना ही उसके पास जगह है। टीम बिल स्टेनलेक के जाने के बाद एक विदेशी तेज गेंदबाज खरीदने की कोशिश कर सकती है। इसके अलावा, अपने पूर्व खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी टीम फिर से खरीदने की कोशिश कर सकती है।
टीम में अभी खिलाड़ी: मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, बीसल थंपी, खलील अहमद, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मिशेल मार्श, राशिद खान, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर।
मुंबई ऑक्शन के दौरान तीन तरह के खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है। पहला, विदेशी तेज गेंदबाज जो ट्रेंट बोल्ट का बैकअप हो। दूसरा, एक ऑलराउंडर जो पोलार्ड का बैकअप हो। तीसरा एक स्पिनर क्योंकि पिछली बार राहुल चाहर और जयंत यादव ज्यादा इफेक्टिव नहीं रहे थे।
टीम में अभी खिलाड़ी: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, अमोलप्रीत सिंह, अनुकूल राय, मोहसिन खान, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, क्विंटन डी कॉक, कीरेन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन।
एक टीम में मैक्सिमम और मिनिमम कितने खिलाड़ी होंगे?
सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में मैक्सिमम 25 और मिनिमम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.